Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अंबेडकर जयंती को लेकर हुई बैठक

खबर - विकास कनवा
SC ST समाज में अंबेडकर भवन बनाने में बनी सहमति
उदयपुरवाटी । कस्बे के गौशाला रोड पर रैगर मोहल्ले में राजस्थान टैगोर पब्लिक स्कूल स्कूल में शनिवार शाम को अनुसूचित जाति और जनजाति के मौजिज लोगों की बैठक आयोजित हुई । इस बैठक में 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती, अंबेडकर भवन ,अंबेडकर मूर्ति सहीत आदि मुद्दों पर चर्चा हुई। SC ST समाज ने सर्वसम्मति से अंबेडकर भवन बनाने के लिए दो स्थानों के लिए सहमत हुए हैं । जिसमें पहला स्थान किसान धर्म कांटा के पास साईं कॉन्प्लेक्स के पास है वह दूसरा स्थान जयपुर रोड पर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने है।इन दोनों जगह में एक जगह का चयन करने में सहमति बनी है। मुख्यमंत्री जनसंवाद गुढ़ागौड़जी के कार्यक्रम में अंबेडकर भवन के लिए मुख्यमंत्री कोष से 50 लाख  रुपए देने की घोषणा हुई थी। अंबेडकर भवन की नींव 14 अप्रैल को रखी जाएगी ।अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों ने 13 अप्रैल को शहर में स्थित घूम चक्कर पर शाम 7:00 बजे कैंडल मार्च निकालेंगे।
अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों ने 14 अप्रैल को सिंडिकेट बैंक के सामने डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी।भीमराव अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम 2:00 बजे शुरू होगा। इस दौरान मीटिंग में यह रहे मौजूद विनोद असवाल, केसरदेव मीणा ,गंगाराम मोर्य ,रामेश्वर लाल, खेमचंद राठी संदीप जीनगर ,रामस्वरूप मुल्तानीयां, नानू चावरिया ,राजेंद्र ढेनवाल ,अमर चंद मीणा ,बंसी राठी,राधेश्याम, निलेश वर्मा ,उधमी मराठी,जितेंद्र राठी, कमल डांडिया, हरजीराम धनकड़ ,,सुमेर मीणा, विकास कनवा, अशोक असवाल, दिलीप असवाल ,शायर,द्वारका प्रसाद , राजेंद्र कनवा,महावीर कनवा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।