Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

संपूर्ण रूप से रहा उदयपुरवाटी बंद, व्यापारियों ने भी किया भारत बंद में अपना सहयोग

खबर - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी। कस्बे में एससी एसटी एक्ट बदलाव को लेकर भारत बंद के समर्थन में उदयपुरवाटी भी संपूर्ण रूप से बंद रहा। भीम प्रेमियों ने उदयपुरवाटी कस्बे के साथ बत्ती से उदयपुरवाटी की ऐतिहासिक रैली का शुभारंभ कर कस्बे के मुख्य होते हुए बस स्टैंड शाकम्भरी गेट घुमचक्कर सर्किल नई सब्जी मंडी तीन नंबर चुंगी जांगिड़ कॉलोनी होते हुए मुख्य बाजार होते हुए। जय भीम के नारों से  गूंज उठा उदयपुरवाटी  इसी के साथ महिलाओं ने भीमराव अंबेडकर के अनिवार्य ने जय भीम लिखे हुए नीले झंडू को लहराते हुए आगे बढ़े । और SDM कार्यालय पहुंची पहुंच कर रैली का नेतृत्व कर रहे समाज के अध्यक्षों ने उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट को ज्ञापन दिया। इसी के साथ शांतिपूर्वक हो रहे विरोध प्रदर्शन में पुलिस प्रशासन की अच्छा सहयोग रहा पुलिस प्रशासन ने जगह जगह पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर व्यवस्था की गई थी।

पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के भाई संजय गुडा के समर्थकों ने मचाया उपद्रव उपखंड कार्यालय के बाहर शांतिपूर्वक चल रहे धरने में आकर अपने समर्थकों के साथ स्टेट हाईवे पर लगे विद्युत पोल पर नगर पालिका के द्वारा लगाए गए पोस्टरों पर विधायक  शुभकरण चौधरी एवं  नगर पालिका अध्यक्ष की फोटो लगे होल्डिंग को तोड़ने लगे। वही उपद्रव मचाने वाले 10 से 15 लोगों SDM कार्यालय के सामने दुकान लगी कुरकुरे नमकीन की पूड़ियों को ले कर भागने लगे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया वही पुलिस ने आधे किलोमीटर तक उपद्रव मचाने वाले लोगों को खदेड़ा खबर चलते ही आरएसी के जवान भी पहुंचे उदयपुरवाटी।