नवलगढ़- भाजपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा को भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहनलाल चुड़ीवाल की अनुसंशा पर मन की बात के प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश यादव ने झुंझुनू जिला का मन की बात का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया । मिश्रा ने बताया जल्द ही प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन में अलग से पूरे जिले भर में मन की बात को लेकर कार्यकारिणीयो का गठन किया जायेगा साथ ही प्रमुख रूप से उदेशय यह रहेगा की माननीय प्रधानमन्त्री जी के मन की बात को पूरे झुंझुनू जिले के हर वर्ग तक पहुंचा पाये साथ ही ग्रामीण परिवेश में जो समस्याऍ आज भी पूर्ववत बनी हुई है उनको किस प्रकार हम सरकार तक आज के आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी के माध्यम से पहुँचा सकते है । इसके लिए कई तरह के प्रशिक्षण शिविर पूरे जिले भर में आयोजित करवाये जायेंगे ।
मिश्रा की नियुक्ति पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विसम्बर पूनिया , भाजपा नेता ओमेन्द्र चारण , सभापति सुदेश अहलावत , पूर्व भाजयुमो प्रदेश मंत्री पवन मावंडिया , भाजपा वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश मिन्तर, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य फूलचंद सैनी , किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहनलाल चुड़ीवाल , पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा बगड़ , युवा नेता यादवेन्द्र सिंह , ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष विनोद चौपड़ा , पूर्व उप प्रधान सरजीत चौधरी , युवा नेता विष्णुकांत महर्षि , पूर्व मण्डल अध्यक्ष सीताराम बिरोलिया , अल्पसंख्यक मोर्चा जाकिर झुंझुनुवाला , पूर्व झुंझुनू मण्डल अध्यक्ष राकेश सहल , आईटी सैल कार्यकारिणी सदस्य अरविन्द शर्मा ,ओबीसी मोर्चा जिला महामन्त्री प्रकाश सैनी व विनीत घोड़ेला , युवा नेता अजय शर्मा परसरामपुरा , रामधन खटाणा , एस.सी मोर्चा अध्यक्ष रोहिताश कुमार , अल्पसंख्यक मोर्चा नदीम भाटी सहित कई कार्यकर्ताओ ने बधाई प्रेषित की ।
ज्ञात रहे मिश्रा ने छात्र जीवन से विधार्थी परिषद से राजनैतिक जीवन किया था शुरू , जिला संयोजक के बाद , पोदार कॉलेज अध्यक्ष रहे । भाजयुमो में जिला मंत्री और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रहे । दो वर्ष नवलगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष रहे हो छोटी उम्र में जिम्मेदारी को बड़ी बखूबी तरीके से निभाया । अब जब जिले में जिम्मेदारी मिली है तो किस नवाचार से जिम्मेदारी निभाएंगे यह समय तय करेगा ।