खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी-कस्बे के रोडवेज डिपो में सुलभ शौचालय का शिलान्यास करते हुए नगर पालिका चेयरमैन उमराव सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि अब खेतड़ी के सपनों को पंख लगने वाले हैं खेतड़ी एक बार पुन: अपनी खोई हुई साख प्राप्त करने में अग्रसर होती दिखाई दे रही है रोडवेज डिपो में शनिवार को पंचायत समिति प्रधान मनीषा गुर्जर ,अधिशासी अधिकारी पुरुषोत्तम अवस्थी, पार्षद नरेश शास्त्री, पार्षद मोहन लाल, पार्षद नंदकिशोर, रोडवेज डिपो मैनेजर भागीरथ सिंह, सुरेश कुमार पांडे, डॉ पारस वर्मा की उपस्थिति में प्रधान ने 42 लाखों रुपए की लागत से बनाए जा रहे ऐसी सुलभ कॉन्पलेक्स का शिलान्यास किया वही खेतड़ी मोक्ष धाम का भी 25 लाख की लागत से जीणोद्धार का काम का शिलान्यास किया गया। साईं बाबा मंदिर के पास 48 लाख की लागत से बनाए जा रहे हैं अंबेडकर सामुदायिक भवन का शिलान्यास भी किया गया प्रधान मनीषा गुर्जर ने बताया कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में अब पूरे राजस्थान में कई योजनाओं के अंतर्गत काम शुरु किया जा रहा है। खेतड़ी क्षेत्र में अब सड़कों का जाल बिछाएगा और खेतड़ी कस्बे की भी काया पलटने वाली है खेतड़ी में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के फ्लैट बनाए जा रहे हैं सिविर लाइन का काम भी अब जल्दी शुरू होगा और अंबेडकर भवन का भी शिलान्यास हो गया है ।वही मोक्ष धाम का भी जीणोद्धार का काम किया जाएगा कस्बे में 2 ऐसी सुलभ कॉन्पलेक्स भी बनाए जाएंगे और भी कई प्रोजेक्ट जल्द ही राजस्थान सरकार के माध्यम से खेतड़ी वासियों को मिलने वाले हैं ।जिससे खेतड़ी का विकास होगा। इस मौके पर महेंद्र सिंह निर्वाण ,पवन कुमार शर्मा, डॉ अनिल कुमार मावर, श्रवण दत्त नारनोलिया ,जगदीश प्रसाद चनानिया, पार्षद किरण सहित कई लोग उपस्थित रहे। अंबेडकर भवन का भूमि पूजन पंडित योगेश शर्मा ने करवाया।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest