शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018

एक महीने में ही फिर मिलेगा खेतड़ी वासियों को हिमालय का मीठा पानी



खबर - जयंत खांखरा 
इसी गर्मी में हिमालय के मीठे पानी की सप्लाई होगी खेतड़ी में
खेतड़ी। कुंभाराम नहर परियोजना के लिए बने झुंझुनू जिले में मलसीसर डैम के टूटने से जहां पूरे जिले में हो रही हिमालय के मीठे पानी की सप्लाई बाधित हुई है वही जिले में मीठे पानी की सप्लाई को लेकर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं लेकिन इसी के बीच लोगों के लिए एक खुशी की बात भी है सरकार भी इसमें युद्ध स्तर पर काम करवाने की पुरजोर कोशिश कर रही है वही जिला कलेक्टर झुंझुनू दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में भी मलसीसर डैम का काम अपनी पूरी प्रगति पर है मीठे पानी की सप्लाई को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों और संबंधित कंपनियों की हाई लेवल की मीटिंग चल रही है जहां तक खेतड़ी गोठड़ा और आसपास के इलाकों में कुंभाराम नहर परियोजना के जल की सप्लाई की बात है तो इस संबंध में जब खेतड़ी उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु से इसकी जानकारी ली तो उन्होंने विस्तार पूर्वक आगे की रूपरेखा के बारे में बताया की हम सभी विभागों से सामंजस्य स्थापित करके पूरी जी जान लगाकर इसी गर्मी में ही क्षेत्र की जनता को कुंभाराम नहर परियोजना का जल उपलब्ध करवाएंगे इस संबंध में जल्द ही खेतड़ी उपखंड कार्यालय में मीटिंग का आयोजन कर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए जाएंगे जहां तक पेयजल समस्या की बात है पहले खेतड़ी में 8 से 10 दिन में पानी की सप्लाई हुआ करती थी लेकिन हिमालय का मीठा पानी आने से 1 दिन छोड़कर एक दिन पानी की सप्लाई हो रही थी अब जब पानी की पानी की समस्या वापस आने वाली है इस समय में मैं स्वयं इसकी पूरी मॉनिटरिंग कर रहा हूं और हर 2 दिन बाद खेतड़ी में पानी की सप्लाई की जाएगी और खेतड़ी वासियों को पानी की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। इस संबंध में पूर्व भाजपा विधायक दाताराम गुर्जर का भी कहना है कि कुंभाराम नहर परियोजना का  डैम क्षतिग्रस्त होने की वजह से विधानसभा क्षेत्र के लोगों को हिमालय का मीठा पानी नहीं मिल पा रहा है पिछले दिनों में स्वयं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से भेंट वार्ता करने गया तब उनसे इस संबंध में बात भी की । मेरी लगातार अधिकारियों से बात हो रही है जल्द ही क्षेत्र के लोगों को हिमालय का मीठा पानी एक बार फिर मिलेगा और इसमें अब सैकड़ों गांव और ढाणियों को जोड़ा जाएगा।

Share This