खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ -दोपहर बाद आई बारिश के बाद सरकार के स्वच्छता अभियान की भी पोल खुलती नजर आई है। वार्ड दो में काजड़ा चुंगी के पास रखे सार्वजानिक शौचालयों पर बिना पानी के रखी टंकिया और फिटिंग का सामान भी शौचालयो की छतो से उड़कर जमीन पर जा गिरा। पार्षद कृष्णा कँवर और उनके पति नरेंद्र सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया की सीएम के सूरजगढ़ विजिट के बाद स्वच्छ भारत अभियान के तहत कस्बे के प्रमुख चौराहो में शामिल काजड़ा चुंगी चौराहे पर भी आमजन की जरुरत को देखते हुए सार्वजानिक शौचालय रखे थे। पार्षद ने बताया की पालिका प्रशासन ने दो माह पूर्व ही यहां शौचालय रख कर उन पर पानी की टंकियां रखकर फिटिंग भी करवा दी लेकिन जलदाय विभाग से पानी का कनेक्शन नहीं लिया जिस वजह से वो किसी भी व्यक्ति के कार्य नहीं आ रहे थे। पार्षद ने बताया की इन सौचालयो पर पानी कनेक्शन करवाने के लिए नगर पालिका प्रशासन को बार बार अवगत करवाने पर भी पालिका प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया।