Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बुहाना बणी से अतिक्रमण हटाने के लिए कोर्ट में पीआईएल हुई दायर

खबर - सुरेंद्र डैला 
अवैध अतिक्रमण से कम हो जा रही बणी
बुहाना। कस्बे की शान कही जाने वाली बणी पहले से ही अतिक्रमण की भेंट चढी जा रही है। लेकिन अब बणी को बचाने के लिए कई लोग आगे आने लगे है। उसी को लेकर बुहाना निवासी जगदीश तंवर बणी को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए कई सालो से प्रशासन के साथ लडाई लड रहा है। प्रशासन से कोई राहत नही मिलने पर जगदीश तंवर ने हाई कोर्ट की जयपुर बैंच में अतिक्रमण हटाने के लिए अपिल दायर कर दी गई। प्रार्थी जगदीश तंवर ने बताया कि बणी की गैर मुमकिन चारागाह भुमी से अतिक्रमण हटवाने और गैर कानूनी निर्माण कार्य रूकवाने के लिए पीआईएल दायर की गई थी। न्यायालय ने आठ मई 2017 को तत्कालिन कलैक्टर को छह माह में जगह का पंचनामा तैयार करने के निर्देश दिये थे। जिसपर कोई कार्यवाही नही होने पर उसी अर्जी की उपेक्षा हुई है। 
पेडो की कटाई व अवैध कब्जो से सिकुडी बणी


बणी में वर्षो से अतिक्रमणकारी जमकर बैठे हुए है जो ऐतिहासिंह बणी को उजाडने की कगार पर लगे हुए है। लगभग 575 एकड में फैली बणी में हजारो की संख्या में जाल के पेड है लेकिन रोजाना पेडो की अंधाधुन कटाई की जा रही है। तथा सीमा से लगते गांवो के लोग बणी की गोचर भूमि को अपने खेत में शामिल कर रहे है दबंग प्रवति के लोग गोचर भूमि पर नोटेरी करवाकर बेखोफ बेच ओर खरीद रहे है। जिसपर दिनरात अवैध निर्माण कार्य चलाये जाते है। बणी को बचाने के लिए ग्रामीण कई बार प्रशासन को शिकायत कर चुके है फिर भी प्रशासन इस बणी को बचाने के लिए कोई जदोहद नही कर रहा।