Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पाटोदा गांव के नलों में आ रहा है दूषित पानी लोग परेशान

खबर - विकास कनवा 
पाटोदा_. ग्राम पंचायत पाटोदा में वार्ड नंबर 1 व 2 में गढ़ के पीछे इन दिनों मटमैला व दूषित पानी आने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, कि गांव के अधिकांश हिस्सों में ठीक पानी से सप्लाई नहीं हो पा रही है दूषित पानी  पीना लोगों की मजबूरी बनी हुई है गांव में जगह-जगह पाइप लाइन टूटी होने के कारण वजह से पानी गंदा आ रहा है| गांव की हर गली में रोड पर गंदे पानी की कुई बना रखी है। इसी वजह से कहीं से पाइप लाइन टूटी व लीकेज होती है तब गंदे पानी के संपर्क आने से पानी बदबू मारता है। घरेलू नाली में कचरा व पानी इकट्ठा होने पर भी पानी दूषित आता है चारों और गंदे पानी में कचरा भरा हुआ है कि जलदाय विभाग व ग्राम पंचायत विभाग  की लापरवाही के कारण चलने लोग बीमार होने पर मजबूर हैं। गोपाल सिंह का कहना है कि इस संबंध में ग्राम पंचायत व ठेकेदार को कई बार अवगत कराया गया लेकिन कुछ नहीं हुआ।