बागोरियां की ढाणी में विधायक कोटे से बने दो कक्षा-कक्षों का लोकार्पण
चिराना:-पूर्व चिकित्सा मंत्री व विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि नवलगढ़ क्षेत्र की जनता काफी समझदार है तथा राजनीति व विकासनीति में फर्क अच्छे से समझती है। यहां के लोग अफवाहों पर नहीं सिर्फ विकास व आपसी सहयोग की भावना में विश्वास करते हैं। क्षेत्र की 36कौम के आपसी सहयोग से ही नवलगढ़ का विकास संभव हो सका है। विधायक डॉ. शर्मा सोमवार को बागोरियां की ढाणी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधायक कोटे के 11लाख 80हजार की लागत से निर्मित दो कक्षा-कक्षों के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता सरपंच भूदरमल सैनी ने की। विशिष्ट अतिथि राजकिशोर सैनी, उपसरपंच राजेंद्रसिंह शेखावत, नरेंद्र सैनी थे। संस्था प्रधान मदनलाल सैनी ने अतिथियों का स्वागत किया। विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। चिराना से बागोरियां की ढाणी तक 2किमी. की सड़क का काम भी जल्द ही शुरू हो जाएगा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अतिथियों ने अनावरण पट्टिका का लोकार्पण किया। सैकड़ों ग्रामीणों ने साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर विधायक डॉ. शर्मा का अभिनंदन किया। इस दौरान मांगीलाल सैनी, नानूराम सैनी, देवेंद्र सैनी, बशेसर जांगिड़, मदनलाल शर्मा, गिरधारीलाल सैनी, लक्ष्मणराम सैनी, नागरमल सैनी, कैलाश शर्मा, शंकर सैनी, मुकेश कुमार, गिरवर गुर्जर, संजय पाराशर, मस्ताराम सैनी, योगेंद्रसिंह, राकेश सैन, नंदलाल सैनी, राजवीरसिंह, मनोहर स्वामी, सुबोध महर्षि, जितेंद्र सैन सहित सैकड़ों ग्रामीण व विद्यालय स्टाफ के सदस्य मौजूद थे।