Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पुलिस कर्मियों ने दुर्घटना पॉइंट पर लगाए रिफ्लेक्टर

खबर - मनोज मिश्रा 
बिसाऊ । कस्बे में चल रहे सडक सुरक्षा सप्ताह के अंर्तगत पुलिस कर्मियो ने दुर्घटना पांईट पर लगाये रिफलेक्टर व 20 वाहन चालको को दी यातायात नियमो की जानकारी। एसआई मोतीलाल ने शुक्रवार की देर शाम झूंझुनूं रोड़ पर सराफ‌ पेट्रोल पंप के सामने बीच सड़क पर जर्मन जल योजना की मुख्य पाईप लाईन के बने चैंबर पर रिफ‌लेक्टर लगाये। ज्ञात रहे गौरवपथ बनने के कारण रोड़ की चैडाई बढने से यह चैंबर बीच सड़क पर आ गया जिससे दुर्घटना होने का अंदेशा रहता है इसको देखते हुये रिफलेक्टर लगाये गये हे। पुलिस ने नाकाबंदी कर 20 वाहन चालकों को यातायात नियमो की जानकारी दी वही शराब पिकर गाडी नही चलाने तथा गाडी चलाते कानो में ईयर फ‌ोन व मोबाईल पर बातचीत नही करने की हिदायत दी ।