Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सांसद संतोष अहलवात के प्रयासों से रामौतार का शव पंहुचा भारत

खबर - पवन शर्मा 
सऊदी में गत 24 मार्च को नवलगढ़ निवासी रामौतार का हुआ था निधन 
सूरजगढ़ । क्षेत्रीय सांसद संतोष अहलावत की जिले के लोगो के लिए सवेंदनशीलता एक बार फिर सामने आई है। सांसद संतोष अहलावत के प्रयासों से परिवार के कमाऊ सपूत के पार्थिव शरीर को भारत लाये जाने के लिए दर दर को ठोकर खा रहे परिवार को राहत मिली है जिसके चलते नवलगढ़ निवासी एक युवक का शव रविवार को उसके गाँव पहुँच गया। सांसद पीआरओ कुलदीप सिंह ने बताया की जिले के नवलगढ़ के वार्ड 17 का निवासी रामौतार परिवार के पेट पालन के लिए सऊदी में कार्य करता था।जिसका गत 24 मार्च को सऊदी में निधन हो गया। परिवार के सपूत की मौत की जानकारी मिलने के बाद उसके परिजन उसके शव को भारत लाये जाने की मांग को लेकर सांसद संतोष अहलावत से गुहार लगाई थी। कुलदीप ने बताया कि मामले की सवेदनशीलताऔर परिजनों के दर्द को देखते हुए सांसद संतोष अहलावत ने तुरंत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के वार्ता कर मृतक के शव को   जल्द से जल्द उसके पैतृक गांव लाने की मांग की थी। सांसद संतोष अहलावत के निवेदन के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सऊदी स्थितभारतीय दूतावास को रामौतार के शव को जल्द से जल्द भारत भेजने के आदेश दे दिए थे। विदेश मंत्री से मिले निर्देशों के बाद भारतीय दूतावास ने रामोतार के शव को भारत भेजे जाने संबंधी सभी अनुमतियां जारी कर स्थानीय सरकार से भी आग्रह किया की इसके शव कोजल्द जल्द से भारत भेजने की प्रक्रिया पूरी करे। जिसके  बाद रविवार को मृतक रामौतार का शव भारत पहुंचा। मृतक के शव को जल्द से जल्द भारत में उसके पैतृक गांव भेजे जाने के बाद सांसद संतोष अहलावत ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और सऊदी अरब में भारतीयदूतावास के अधिकारियो का आभार जताया।