खबर - मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर. सेठ रामप्रताप सौंथलिया राजकीय उमावि में छात्रा महजबीन बानों पुत्री अहमद अली का स्कूल स्टाफ की ओर से सम्मान किया गया। गौरतलब है कि बानो ने गत सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित शहीद कर्नल जेपी जानू स्कूल में हुए जिला स्तरीय लैपटॉप वितरण समारोह में पिलानी विधायक सुंदरलाल के हाथों लैपटॉप प्राप्त किया था। छात्रा महजबीन कस्बे में स्थित राजकीय सौंथलिया स्कूल की कक्षा
दस की एकमात्र छात्रा है जिसने जिला स्तर पर हुए समारोह में लैपटॉप प्राप्त कर विद्यालय व गांव का नाम रोशन किया है। लैपटॉप प्राप्त करने पर विद्यालय स्टाफ व ग्रामीणों ने छात्रा को बधाई दी।