खबर - विशाल पचलंगिया
नवलगढ़-बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर नवलगढ़ प्रधान गजाधर ढाका ने क्षेत्र की पांच असहाय व जरूरतमंद बेटियों की शिक्षा की जिम्मेदारी लेते हुए शिक्षण शुल्क, स्कूल यूनिफार्म,पाठ्य सामग्री समेत अन्य शुल्क वहन करने की घोषणा की है। प्रधान ने बताया कि बाबा साहेब का सपना था कि प्रत्येक घर में शिक्षा का उजियारा हो । इसी से प्रेरित होकर उन्होने अशिक्षा का कलंक मिटाने का संकल्प लेते हुए बाबा साहेब को सच्ची श्रंद्धाजलि देते हुए उक्त घोषणा की है। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी प्रधान ढाका क्षेत्र की करीब दर्जन भर बेटियों का गोद लेकर शिक्षा का समस्त खर्चा वहन कर रहे है
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh