खबर -जयंत खांखरा
खेतड़ी -राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के कर्मचारी, एटक के कर्मचारी शीशराम डुडी के नेतृत्व में रोहतास धायल वीरेंद्र धायल, जयपाल श्रीमती दीपिका पायल ,गिरधारी लाल, रणधीर, जुग लाल यादव, वीरेंद्र यादव ,गिरधारी सहित कई रोडवेज कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे। अध्यक्ष शीशराम ने बताया कि यह धरना 9 तारीख से 13 तारीख तक चलेगा इस बीच यात्रियों को बाधा नहीं आने दी जाएगी बसे निरंतर चलती रहेगी सरकार से हमारी मुख्य मांगे यह है कि हमारा बकाया बोनस और महंगाई भत्ता दिया जाए, सेवानिवृत्त कर्मचारियों का ग्रेजुएटी पर बकाया वेतन दिया जाए ,डिपो में नई बसें संचालित की जाए, कर्मचारियों की कमी को देखते हुए नई भर्तियां सर्जित की जाए, सातवां वेतन आयोग लागू किया जाए, हमारा वेतन हर माह की प्रथम तारीख को मिल जाना चाहिए ,लोक परिवहन सेवा डीपो से 2 से 5 किलोमीटर की दूरी से संचालित होनी चाहिए ,अवैध वाहनों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए, एजेंसियों के माध्यम से लिए कार्मिकों का वेतन भढा कर उनका नियमितीकरण किया जाना चाहिए।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest