खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी -उदयपुरवाटी में 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्र में निकलने वाली वाहन रैली में उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के SC ST समुदाय के लोगों का समर्थन इसी के साथ उदयपुरवाटी कस्बे में महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर होने वाली वाहन रैली पर घाट में स्थित सेंट्रल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास तोरण गेट लगाकर SC ST वर्ग की ओर से वाहन रेली पर पुष्प वर्षा करेंगे। वहीं तीन नंबर चुंगी पर ज्योतिबा फुले रैली में वाहन चालकों के लिए व रैली में शामिल होने वाले लोगों के लिए तीन नंबर चुंगी पर पानी की व्यवस्था की जाएगी। यह जानकारी रैगर समाज के अध्यक्ष गंगाराम मोर्य ने दी