Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कुछ तो है इन बावले छोरों में !

खबर - स्वाति शर्मा 
जयपुर -राजस्थान के जाने माने रैपिंग सिंगर बावले छोरे संकल्प संम्भव शर्मा के भोलेनाथ मेरा भोला रेपिंग सॉन्ग ने यूट्यूब पर मचाया तहलका मात्र तीन महीने में एक मिलियन्स (10 लाख ) से ज्यादा लोगो ने देखा।  ये दोनों बावले छोरे गाना भी खुद लिखते हैं और म्यूजिक भी खुद ही देते है और   डायरेक्शन एडिटिंग का पूरा वर्क बावले छोरे ही करते हैं ये  बावले छोरें  2वर्ष में अबतक 14 गाने  लिख चुके हैं और सभी हिट गए हैं बावले छोरे 2वर्ष में 2 टिवी शो भी कर चुके हैं कलर्स चैनल पर सीजन 6 में इण्डियाज गोट टलेंट एव जी टिवी पर इण्डियाज बेस्ट जुड़वाँ में भी अपनी अदाकारी दिखा चुके हैं। अब आने वाली 14 अप्रेल शनिवार को इनका मध्यप्रदेश एन्थम सोंग रिलीज होने जा रहा है