Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

टैम्पु व टवेरा की आमने-सामने टक्कर, तीन घायल

खबर - सुरेंद्र डैला 
बुहाना। कस्बे के कलवा रोड पर सवारी टैम्पु व टवेरा गाडी की आपस में टक्कर होने से तीन जने घायल हो गये। जानकारी के अनुसार सोमवार को कलवा से बुहाना आ रहा टैम्पु को कलवा रोड पर सामने से आ रही टवेरा गाडी की टक्कर हो गई। हादसे में तीन जने घायल हो गये। घायलो को एम्बुलेंस 108 की सहायता से बुहाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर मंजित पुत्र मोहनलाल निवासी बुहाना की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल झुंझुनू के लिए रैफर कर दिया गया। तथा दो अन्य युवको को प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी