खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़। कस्बे के तहसील भवन के पास अंबेडकर भवन का शिलान्यास शनिवार को सांसद संतोष अहलावत के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष सुरेंद चेतीवाल ने की की वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में थानाधिकारी कमलेश चौधरी,जिप सदस्य राजेश अहलावत ,पार्षद रुकमानंद सैनी ,पार्षद राकेश नांदवाला ,पार्षद शकुंतला देवी ,पार्षद रणधीर सिंह ,सहवृत सदस्य राजेंद्र सौंकरिया ,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने बाबा साहेब की फोटो पर दीप प्रज्ज्वलित किया। पंडित नारायण शर्मा के आचार्यत्व में अतिथियों ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद भवन के लिए भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद संतोष अहलावत ने कहा कि राज्य सरकार सभी का साथ सभी का विकास के उद्देश्यों को लेकर सता में आई थी। उसके बाद से ही सीएम राजे के नेतृत्व में राज्य का सभी क्षेत्रो में समुचित विकास हो रहा है। ईओ सुरेश कुमार और कनिष्ठ अभियंता रोहित जांगिड़ ने बताया की सीएम वसुंधरा राजे के बजट में राज्य की नगरपालिकाओं में अंबेडकर भवन बनाने के लिए 48 लाख रूपये की घोषणा की गई थी। उस घोषणा के अनुसार स्थानीय नगपालिका क्षेत्र में भी इसका निर्माण कराया जा रहा भवन करीब बीस बाई 25 मीटर के साइज का बनेगा। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष पार्वती देवी ,तन्मय अहलावत ,शिवनंदन शर्मा ,संतोष शिवनीवाल ,बागेश बोकोलिया ,संदीप शर्मा, अनिल बिलोटिया ,संतोष कमावत ,गिरधारीलाल ,कृष्ण सैनी ,हरीश धिंधवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।