Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दलित समाज को संगठित रहने की आवश्यकता - मेघवाल

खबर - राजकुमार चोटिया 
सुजानगढ़ - गाँधी चौक स्थित सभास्थल पर डॉ.भीमराव अम्बेडकर सेवा समिति द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 127 वीं जंयती मनाई गई। उपखण्ड अधिकारी दीनदयाल बाकोलिया की अध्यक्षता एवं विधायक खेमाराम मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में पूर्व शिक्षा मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल, पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी विशिष्ट अतिथि थे। मंचस्थ अतिथियों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जयन्ति समारोह में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि दलित समाज को संगठित रहने की आवश्यकता है। उन्होनें कहा कि हम भले ही राजनैतिक दल से जुड़े हुए हो, लेकिन समाज हमारे लिए पहले है। मास्टर भंवरलाल ने कहा कि दलित समाज में पैदा हुए डॉ. भीमराव अम्बेडकर का संघर्ष  देश के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होने बाबा साहेब के बताए हुए पद चिन्हों पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि 02 अप्रेल को भारत बंद के दौरान हुई घटनाएँ अम्बेडकर के अनुयायियों ने नही की थी। जो भी हिंसक घटनाए हुई वो दलित समाज को बदनाम करने के लिए असमाजिक तत्वों द्वारा की गई थी। पूर्व मंत्री व विधायक खेमाराम मेघवाल ने कहा कि देश में चाहे कोई भी सरकार हों उन्हें बाबा साहेब का सम्मान करना पड़ेगा। मेघवाल ने समाज के युवाओं को बाबा साहेब का इतिहास पढक़र शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने को कहा। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, उपखण्ड अधिकारी दीनदयाल बाकोलिया, बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में मंच पर सुजानगढ़ पंचायत समिति प्रधान गणेश ढ़ाका, नगरपरिषद सभापति सिकन्दर अली खिलजी, गणेश मंडावरिया, विजय चौहान, यशोदा माटोलिया, विद्याधर बेनीवाल, महावीर खटीक, बी.एल. सर्वा, धनराज आर्य, नेता प्रपिपक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा सहित अनेक लोग मंचस्थ थे। मंचस्थ अतिथियों का स्वागत सुरजाराम डाबरिया, धर्मसिंह मीणा, पूसाराम सांडेला, पुरषोत्तम शर्मा, गंगाधर लाखन, निखिल आर्य, श्रवण मेघवाल, राजेन्द्र दानोदिया, विनोद खटीक ने माल्यापर्ण व दुप्पटा ओढ़ाकर किया। कार्यक्रम की खास बात ये रही कि इस दौरान सभी राजनीतिक  दलों के नेता एक मंच पर नजर आये। संचालन संजय आर्य ने किया। इसी प्रकार नगर कांग्रेस कार्यालय में नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार शर्मा की अध्यक्षता में बाबा साहेब की जयन्ति मनाई गई। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मा. भंवरलाल मेघवाल ने बाबा साहेब संविधान निर्माण में की गई मेहनत के बारे में बताया। इस अवसर पर मो. इदरीश गौरी, प्रदीप तोदी, राधेश्याम अग्रवाल, मुकुल मिश्रा, अमित मारोठिया, विद्याद्या बेनीवाल, धर्मेन्द्र कीलका, प्रदेश सियोता, जगदीश भार्गव, रामनारायण प्रजापत, बजरंग सैन, लालचन्द शर्मा, श्यामलाल गोयल, बंटी लाखन, रमन भामू सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसी प्रकार भाजपा कार्यालय में विधायक खेमाराम मेघवाल के सानिध्य एवं भाजपा अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को विधायक खेमाराम मेघवाल, पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, गणेश मण्डावरिया, विजय चौहान, महेश जोशी, शंकर जिलोया ने सम्बोधित किया। संचालन नागेश कौशिक ने किया। कार्यक्रम में विधायक खेमाराम मेघवाल का भी जन्म दिन मनाया गया। इस अवसर पर अंजनीकुमार रांकावत, अमरचंद भाटी, श्रीकान्त ओझा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष यशोदा माटोलिया, नरेन्द्र गुर्जर, शोभाग कंवर, मनीष दाधीच सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब की तस्वीर पर पुष्पांजली अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजली दी। संचालन नागेश कौशिक ने किया। इसी प्रकार भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष यशोदा माटोलिया के नेतृत्व में डॉ भीमराव अम्बेडकर की 127 वी जयंती उत्साह पूर्वक गांधी बस्ती स्थित अपने आवास पर मनाई गई। इस अवसर पर महिलामोर्चा  जिला उपाध्यक्ष शोभाग कंवर, मण्डल अध्यक्ष चन्द्रप्रभा सोनी, भानु मेघवाल, मन्जू चिनिया, मुन्नी चीनिया, काली चीनिया, अन्ना मेघवाल, किरण सोनी, रेवंती मेघवाल, मोहनी चिनिया, शांति दर्जी, रामदेवी कटारिया, पुष्पा मेघवाल आदि महिलाये उपस्थित थी।