खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । कस्बे के टैगोर चिल्ड्रेन एकेडमी की छात्रा पुष्पा शर्मा पुत्री सतीश शर्मा द्वारा दसवीं कक्षा में जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त करने सरकार की ओर से वितरित की जाने वाली स्कूटी का वितरण सोमवार को संस्थान के एकेडमिक निदेशक तन्मय अहलावत और दीक्षा अहलावत के आतिथ्य में किया गया। इस मौके पर प्राचार्य अनिल शर्मा ,संतोष शिवानीवाल ,राकेश यादव ,विजेंद्र झाझड़िया ,रोशनलाल जांगिड़ आदि मौजूद रहे।