खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी -कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत टोड़ी में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक से सिनियर सेकेंडरी मे क्रमोन्नत होने पर ग्रामीणों ने खुशी मनाई इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक शुभकरण चौधरी का साफा व माला पहनकर स्वागत किया गया। वही विधायक ने भामाशाह के द्वारा लगाया गया वॉटर कूलर का फीता काटकर शुभारंभ किया।स्वागत गान के साथ ही आसमान से वार्ष ने भी स्वागत मे कमी नहीं छोड़ी इसी के साथ विधायक को लड्डुओं से तोला व ही दुडियां गांव मे स्कूल क्रमोन्नत होने पर गांव के लोगों ने स्वागत किया। दुर्घटना में मृतक परिवार के लोगों को ₹500000 का चेक देकर आर्थिक सहायता प्रदान की व वही स्कूल की टॉपर छात्रा मनोज कुमारी पुत्र हेमराज लैपटॉप देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर बीईओ नारसिंह, एडीओ अमीलाल मुण्ड ,जगदीश जाखड़,रधुवीर महला,पूर्व सरपंच शीथल सरपंच,सतपाल मावलियां,रतनलाल मीणा जोधपुरा, दारासिंह गुढ़ा बावनी सरपंच,प्राधानाचार्य जयराम जाखड़,विजय इन्द्ररा,बजरंग लाल मुण्ड शिवकरण चौधरी,विनोद अध्यापक राजेन्द्र एडीपीसी विनोद जानू ,जगदीश सरपंच ,शिवराम गोदारा सरपंच,बिमला सरपंच दुडियां, पूर्व संरपच ,रतन मीणा, पूर्व सरपंच ख्यालीराम वर्मा, बुटीराम नांगल सरपंच अर्जुन लाल वर्मा, सहित अनेक लोग मौजूद थे