खबर - विशाल पचलंगिया
मुकुंदगढ़ -गांव में नवयुवक मंडल के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि बतौर भाग लेने पहुंचे थे प्रधान । इस दौरान ग्रामीण प्रधान को सीमा से कार्यक्रम स्थल तक डीजे के साथ रैली के रूप में लेकर पहुंचे।किया जोरदार स्वागत। रास्ते मे भी जगह जगह ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत। भींचरी की टीम ने जीता खिताब। लक्ष्मणगढ़ की टीम रही उपविजेता। प्रधान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभूतपूर्व स्वागत पर जताया ग्रामीणों का आभार।कहा-गांवो का सर्वागीण विकास ही है उनकी पहली प्राथमिकता।बिना भेदभाव के गाँवो में हुए है विकास के कार्य और आगे भी रहेंगे अनवरत रूप से जारी।प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता रही टीम को ट्रॉफी प्रदान कर उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलो में हार और जीत एक ही सिक्के के दो पहलू है ।हारने वाले खिलाड़ियों को हार से निराश नही होकर आगामी जीत के लिए मैदान पर जी तोड़ मेहनत करनी चाहिए। इसके साथ ही खेलो में अनुसाशन को भी बताया सर्वोपरि। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक गुमानसिंह शेखावत ने की । जेजुसर सरपंच दिनेश ऐचरा, डुमरा सरपंच प्रतिनिधि महेन्द्र कालेर ,हेमन्त सिंह घोडीवारा, रवि केरु, भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रामनिवास डूडी ,मुकुंदगढ़ कनोरिया कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राकेश गुर्जर,अशोक शर्मा, महिपाल सिंह, ताराचंद, रामप्रताप शर्मा, मूलचंद, हमीरसिंह शेखावत आदि भी कार्यक्रम में बतौर अतिथी मौजूद थ। मेन ऑफ दी सीरिज का खिताब सबीर खान भींचरी और मेन ऑफ द मैच का खिताब रिजवान भींचरी को प्रदान किया गया । इस मौके पर रवि शेखावत, विजेन्द्र सिंह, सौरभ महला,इलियास खान ,अनवर खान , दशरथ महला, राजकुमार महला, हर्षवर्धन सिंह, किस्मत सिंह, लोकेंद्र सिंह समेत काफी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे।
कार्यक्रम का रोचक संचालन इमरान खान ने किया।