खबर - पवन शर्मा
बारिश के साथ हुई ओलावृष्टी से किसानो के चेहरे हुए मायुश
सूरजगढ़ । उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार को मौशम ने अचानक पलटा खाया जिससे उपखंड मुख्यालय कासनी गांव समेत अन्य ग्रामीण इलाको में बारिश के साथ ओलावृष्टी हुई। शुक्रवार दोपहर बाद अचानक बादलो की गड़गड़ाहट के साथ बिजलियां कौंधने लगी और तेज अंधड़ व सुट्टे के साथ हुई बारिश के साथ चने के आकार के ओले भी गिरे। दोपहर बाद हुई बारिश व ओलावृष्टी से जहां आमजन को राहत मिली है वही इससे किसानो के चेहरे पर मायूशी जरूर नजर आई। पिछले दो साल से ओलावृष्टी की मार झेल रहे किसानो को अभी तक राहत ही दिखाई दे रही थी लेकिन आज हुई बारिश के साथ ओलावृष्टी से उनके खेतो में लावणी से इक्क्ठी की हुई फसल और निकाले गए अनाज को नुकसान भी पहुंचा है। खैर अभी तक किसानो को कितना नुकसान हुआ इसकी आधिकारिक पुष्टी तो नहीं मिल पाई है लेकिन उम्मीद की जा सकती है जल्द ही प्रशासन द्वारा इसका जायजा लेकर किसानो के नुकसान का आंकलन जरूर किया जायेगा।