खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -नव नियुक्त राज्यसभा सांसद मदन लाल सैनी के पहली बार खेतड़ी आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ जबरदस्त स्वागत किया। भाजपा कार्यकर्ता मदन लाल , भाजपा जिला महामंत्री गोकुल चंद सैनी, जिला मंत्री उमेद सिंह निर्वाण, पूर्व पालिकाध्यक्ष सीताराम वर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता सांसद को लेने झुंझुनू सीकर बॉर्डर पर पहुंचे और उनका स्वागत किया ।सर्वप्रथम बबाई में गोकुल चंद सैनी के नेतृत्व में स्वागत किया गया ।करमाङी में ओबीसी मंडल अध्यक्ष महेश सैनी, पपुरना में सरपंच प्रतिनिधि शेर सिंह निर्वाण, खेतङी अजीत अस्पताल के सामने मंडल अध्यक्ष रघुनंदन शाह, नगर पालिका में पालिका अध्यक्ष उमराव सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजे के साथ स्वागत किया और नगर पालिका का अवलोकन करवाया। कस्बे में सांसद के आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल रैली भी निकाली ।पुराने कोर्ट के पास पार्षद गजेंद्र कुमावत ,शहीदी दरवाजे के पास ओबीसी मोर्चा के डॉक्टर सोमदत्त यादव, कोलिहान कोर्ट के पास वकीलों ने स्वागत किया। वही निजामपुर मोड पर भाजपा जिला मंत्री उमेद सिंह निर्वाण ,सहीराम दोराता ने स्वागत द्वार लगाकर स्वागत किया ।नानु वाली बावड़ी में ग्राम पंचायत नानु वाली बावड़ी की तरफ से स्वागत किया गया ।मीडिया से रूबरू होते हुए सांसद मदन लाल सैनी ने कहा कि खेतड़ी एक ऐतिहासिक स्थल है स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरुष की यह कर्म स्थली रही है खेतड़ी कॉपर प्रोजेक्ट के कारण पूरे विश्व में एक प्रसिद्ध स्थान रखता है। लेकिन प्रोजेक्ट में अब धीरे-धीरे कर्मचारियों की संख्या कम होती नजर आ रही है जिसके कारण दूसरे उद्योग धंधे और व्यवसाय भी प्रभावित हो रहे हैं लेकिन अब मैं सारी स्थिति को समझकर संबंधित मंत्री से मिलूंगा और इस प्रोजेक्ट की वकालत करूंगा और यहां पर दोबारा से कर्मचारियों की वृद्धि कराने में अपनी पुरजोर कोशिश करूंगा। सत्ता विरोधी लहर के बारे में बोलते हुए सांसद ने कहा कि हमने हाल ही में 26हजार विस्तारक 47 हजार बूथों पर लगाए हैं जो प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जा कर पार्टी का प्रचार प्रसार करेंगे और समीक्षा करेंगे। यह विस्तारक उसी विधानसभा में रहेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव और लोक सभा चुनाव करवाकर ही जाएंगे ।और वह समय-समय पर पार्टी के उच्च पदाधिकारियों को रिपोर्टिंग करते रहेंगे और वे अपना पूरा समय पार्टी के कामों में लगाएंगे और राजस्थान में जो हमने 180 प्लस का टारगेट लिया है वह हम पूरा करेंगे। इस बार कार्यकर्ताओं में और अधिक उत्साह है। और हम राजस्थान में दोबारा सरकार बनाएंगे और इस बार राजस्थान में एक बार भाजपा की सरकार और एक बार कांग्रेस की सरकार की मिथ्या को खत्म करेंगे और सुबे में भाजपा की सरकार बनायेंगे जहां तक समाजों की बात है हम सभी समाज को जल्द ही एक साथ लेकर चलेंगे और नए लोगों से सामंजस्य बिठाएंगे। इस मौके पर गिरवर सिंह, मंडल अध्यक्ष हवा सिंह गुर्जर,अमर चंद शर्मा, डॉ पारस वर्मा ,पवन शर्मा, श्री राम कुमावत ,डालचंद सिंधी, गजेन्द्र पारिक ,मनोज कुमार, देवाराम, सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।