Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सबका साथ, सबका विकास देखना है तो वार्ड 22 में आइए : सुंडा

खबर - अरुण मूंड 
जिप सदस्य दिनेश सुंडा का एक शाम समाधान के नाम का पहला शिविर आयोजित
झुंझुनूं।जिला परिषद सदस्य दिनेश सुंडा ने कहा है कि झुंझुनूं नगर परिषद का नारा है कि सबका साथ, सबका विकास। यदि इसकी सच्चाई देखनी है तो वार्ड नंबर 22 में आकर आसानी से देखी जा सकती है। सुंडा गुरुवार शाम को वार्ड नंबर 22 में एक शाम समाधान के नाम शिविर के तहत बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने वार्ड का दौरा किया। जिसमें आमजन ने समस्याओं से रूबरू करवाया। सुंडा ने बताया कि इस वार्ड से ही गुढ़ा से आने वाले लोग प्रवेश करते है तो इसी वार्ड से बाकरा की तरफ से आने वाले लोग  शहर में प्रवेश करते है। परंतु दोनों ही रास्तों के अलावा वार्ड की गलियों में पानी जमा हो रहा है। जिसे निकाल पाने में नगर परिषद आज तक कोई काम नहीं कर सकी है। उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों से ज्यादा इस वार्ड के लोग कीचड़ में पैदा होने वाले मच्छरों से बीमार हो रहे है। जबकि खास तथ्य यह है कि इस वार्ड में आज तक ना तो नगर परिषद एक नाली बनवा सकी है और नाही सड़क। ऐसे में वार्ड के लोग और विकास की तो सोच ही नहीं रखते। सुंडा ने इसके अलावा मोहल्ले में लटक रहे बिजली के तारों को देखा। जिस पर सुंडा ने सभी समस्याओं को सूचीबद्ध कर वार्ड के लोगों को आश्वस्त किया कि इन समस्याओं का निपटारा जल्द से जल्द करवाया जाएगा। इससे पहले वार्ड मेें पहुंचने पर सुंडा का परवेज चायल, बिलाल चायल, असलम खान, जाकिर अली, अनिल चौहान, सद्दाम चौहान, सदीक खा, निसार खान, इस्लाम चायल, मतलूब चायल, नत्थु खान तथा रफीक आदि ने स्वागत किया। इसी क्रम में शुक्रवार को वार्ड नंबर 23 में शाम छह बजे एक शाम समाधान के नाम कार्यक्रम रखा गया है। सुंडा ने आमजन से अपील की है कि क्षेत्र की समस्याओं की चर्चा करने के लिए वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे।