खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । यातायात सुरक्षा सप्ताह के तहत स्थानीय पुलिस ने यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो शख्ती दिखानी शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा हरियाणा बॉर्डर से भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाली गाड़ियों जिस पर गाटर लगी हो या शीशो पर काली फ्रेम चिपकी हो उन्हें उतरवाकर उन्हें हिदायत देकर या चालान काटकर छोड़ा जा रहा है।ऐसे में स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही ऐसी करवाई से वाहनों चालकों में भय सा दिखाई देने लगा है। एचएम सुरेश कुमार ने बताया की अभियान के दौरान पुलिस ने बीती रात नशा शराब में वाहन चलाने पर दो जनो को गिरफ्तार किया है। सुरेश कुमार ने बताया की सीकर जिले के पाटन थाना इलाके के भोबिया गांव के सुनील ब्राह्मण और लाखु के रामेन्द्र कुमार को नशा शराब में वाहन चलाते पाए जाने पर गिरफ्तार कर वाहन जब्त किया गया है