खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । थाना इलाके के काजड़ा रोड पर स्थित बाइक शोरूम के पास सोमवार सुबह एक कार व बाइक की बिच टक्कर हो गई जिसमे महिला समेत दो लोग घायल हो गए। जीवन ज्योति रक्षा समिति के अशोक जांगिड़ व बालमुकुंद छापड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि काजड़ा रोड पर बाइक व कार की टक्कर होने की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंचे तो वहां एक महिला व एक पुरुष घायल अवस्था में सड़क पर मौजूद मिले। जिन्हे उपचार के लिए समिति की एम्बुलेंस से इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। अशोक जांगिड़ ने बताया की हादसे में घायल हुई महिला कसनी गांव की भारती है जो अपने परिजनों के साथ कार में सवार होकर एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए भोजावास जा रही थी इसी दौरान काजड़ा रोड पर ही बाइक से काजड़ा कि ओर जा रहे अलवर जिले के रामचंद्रपुरा गांव के रामजस की बाइक के साथ उनकी कार की टक्कर हो गई थी जिसमे भारती व रामजस घायल हुए। उधर घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में कर अस्पताल पहुँच घटना के संबंध में घायलों के पर्चा बयान लिए।
Categories:
Accident
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Surajgarh