Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विधालय के स्थापना दिवस पर विधार्थियो को दिलाई शपथ 

खबर - पवन शर्मा
पर्यावरण के रक्षण के लिए हर वर्ष दो वृक्ष लगाने की दिलाई शपथ 
सूरजगढ़ । निजी स्कूलो में विधार्थियो को शिक्षा के साथ साथ प्रकृति के संतुलन को बनाये रखने के लिए नई पहल शुरू कर दी है। काजड़ा गांव के विवेकानंद पब्लिक सीनियर स्कूल प्रबंधन ने विधालय के स्थापना दिवस पर मंगलवार को एक नई मुहीम का शुभारंभ करते हुए विधार्थियो को पर्यावरण के रक्षण के लिए शपथ दिलाई गई। स्कूल प्रांगण में विधालय के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में संस्थान के निदेशक मंजीत सिंह तंवर ने विधार्थियो व स्टाफ के सदस्यों को प्रकृति की रक्षा के लिए हर वर्ष दो पौधे लगाने व उनके पालन की जिम्मेदारी लेने की शपथ दिलाई। मंजीत सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्र को ग्रीन जाॅन बनाने के लिए हर आदमी को पहल करनी चाहिए।  उन्होंने कहा की इसके साथ ही हमें वृक्षों की कटाई की रोकथाम के लिए सामूहिक पहल करनी होगी। इसके साथ ही उन्होंने ने सस्था की 20 वर्षीय उपलब्धियों की जानकारी दी। इस मौके पर राय सिंह शेखावत, बलबीर कुमावत, होशियार सिंह, रामनिवास, नरेंद्र बुडानिया, नन्दलाल, अशोक कुमार, अंकित कुमार, पूजा स्वामी, आनंद शर्मा, विनोद शर्मा, राज कुमार, जयप्रकाश, माया देवी, अंजू चौधरी, हेमलता शर्मा, घनश्याम, दिनेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।