खबर - विकास कनवा
उदयपुवाटी -कस्बे के निकटवर्ती गांव बागोरा में पिछले कुछ दिनों से चल रहे कचरे मामले में बागोरा गांव के लोगों ने उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में ग्रामीणों ने लिखा है पूर्व में बागोरा कचरे मामले में हुए समझौते को लेकर अभी तक कोई कोई पर संज्ञान नहीं लिया गया और ग्रामीणों ने 3 दिन बाद धरना देने की चेतावनी दे डाली इस दौरान नेकीराम कीर,किशन लाल ,राजेश,बलवीर,किशोर ,बनारसी देवी,मीरा देवी,मन्जु देवी सहित अनेक ग्रामीण लोग मौजूद थे