Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सोसियल मिडिया पर विडिओ वायरल को लेकर युवाओ ने जताया आक्रोश

खबर - पवन शर्मा 
संबंधित व्यक्ति के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को बढकाने का लगाया आरोप 
सूरजगढ़। भीम आर्मी के आंदोलन का एक वीडियो सोसियल मिडिया पर वायरल होने के बाद मंगलवार को स्थानीय युवा आक्रोशित हो गए। देर शाम को युवा गाँधी चौक में एकत्रित हुए  वहां से रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए स्थानीय थाने में पहुंचे। वहां युवाओ ने थानाधिकारी कमलेश चौधरी को मामले से अवगत कराते हुए बताया की सोसियल मिडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक समाज विशेष द्वारा किये गए आंदोलन के दौरान भगवान राम के अनन्य भक्त और हमारे आराध्य हनुमान की फोटो के साथ आंदोलनकारी व्यक्ति अमर्यादित आचरण कर उसे अपमानित कर रहे है। युवाओ ने बताया की सर्व समाज को उनकी बात कहने और हक़ मांगने का पूरा अधिकार है लेकिन किसी संप्रदाय या धर्म के खिलाफ अनुचित व्यवहार कर उसकी भावनाओं को ठेस पहुंचना गलत है ऐसे आचरणों को देश का युवा बर्दास्त नहीं करेगा।  युवाओ ने कहा ऐसे कृत्य से उनकी धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है युवाओ ने वीडियो में दिखाई दे रहे संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही। थाने पर आये युवाओ की समझाहिश करते हुए थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया की सोसियल मिडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो पुराना है इस मामले में संबधित व्यक्ति के खिलाफ पूर्व में ही मामला दर्ज हो चूका है जिस पर कानूनी कार्रवाई हो चुकी है। इस मौके पर नितिन चौमाल ,सहवृत सदस्य अनुज कानोडिया ,कपिल शर्मा ,तन्मय अहलावत ,शुभम गोयल ,अभिषेक चौमाल ,कुलदीप ढाका ,जयदीप ,हनुमान ,सौरभ शर्मा ,लक्की सोनी ,युवराज सिंह ,नविन भड़िया ,विनीत शर्मा ,छोटू शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।