खबर - विशाल पचलंगिया
नाहरसिंहानी (मुकुंदगढ)-गांव नाहरसिंहानी में नवयुवक मंडल के तत्वावधान में मंगलवार को क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि नवलगढ़ प्रधान गजाधर ढाका थे।अध्यक्षता सेवानिवृत प्रबंधक गुमान सिंह शेखावत ने की। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रधान ढाका ने गांव खेल मैदान तैयार कर विकास कार्य करवाए जाने की घोषणा की। प्रधान ने युवाओं से खेलों के साथ- साथ सामाजिक कार्यो में भी भागीदारी निभाने की अपील की।उद्घाटन मैच सैंसवास व भींचरी की टीमों के बीच खेला गया।जिसमें सैंसवास की टीम विजेता रही।कार्यक्रम का संचालन इमरान खान ने किया।कार्यक्रम में कैरू सरपंच रवि कानसुजिया,हमीर सिंह शेखावत,श्रीराम महला,अशोक शर्मा, जयेन्द्र सिंह,रवि शेखावत, ताराचंद महला,सज्जन शर्मा,सौरभ महला, इलियास खान,आशीष शर्मा, वीरेन्द्र, संदीप वर्मा, विशाल सैनी, कपिल शर्मा, नरेश समेत खेलप्रेमी उपस्थित थे।
नाहरसिंहानी (मुकुंदगढ)-गांव नाहरसिंहानी में नवयुवक मंडल के तत्वावधान में मंगलवार को क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि नवलगढ़ प्रधान गजाधर ढाका थे।अध्यक्षता सेवानिवृत प्रबंधक गुमान सिंह शेखावत ने की। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रधान ढाका ने गांव खेल मैदान तैयार कर विकास कार्य करवाए जाने की घोषणा की। प्रधान ने युवाओं से खेलों के साथ- साथ सामाजिक कार्यो में भी भागीदारी निभाने की अपील की।उद्घाटन मैच सैंसवास व भींचरी की टीमों के बीच खेला गया।जिसमें सैंसवास की टीम विजेता रही।कार्यक्रम का संचालन इमरान खान ने किया।कार्यक्रम में कैरू सरपंच रवि कानसुजिया,हमीर सिंह शेखावत,श्रीराम महला,अशोक शर्मा, जयेन्द्र सिंह,रवि शेखावत, ताराचंद महला,सज्जन शर्मा,सौरभ महला, इलियास खान,आशीष शर्मा, वीरेन्द्र, संदीप वर्मा, विशाल सैनी, कपिल शर्मा, नरेश समेत खेलप्रेमी उपस्थित थे।