खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी रामकृष्ण मिशन स्मृति मंदिर खेतड़ी में 96 वां निशुल्क आंखों का मोतियाबिंद कैंप का आयोजन 27 मई रविवार को किया जाएगा। मिशन के सचिव आत्मनिष्ठानंद महाराज ने जानकारी दी कि मिशन में हर माह लगने वाला निशुल्क मोतियाबिंद हेतु आंखों का कैंप का आयोजन रविवार को सहाय हॉस्पिटल जयपुर द्वारा लगाया जाएगा।