खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी। नौकरी के नाम पर 4 लाख रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है थाना अधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि श्रीमती रतन कंवर जाति राजपूत निवासी कालोटा ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मामला दर्ज करवाया है कि मेरे पुत्र किशोर सिंह को जेल प्रहरी के नाम पर नौकरी दिलवाने के लिए मेरे ही गांव का बाबूलाल 2015 से 4 लाख रुपए ले लिए अब तक ना तो मेरे पुत्र को नौकरी दिलवाई है और ना ही मेरे पैसे वापस किए हैं।