खबर - मनोज मिश्रा
बिसाऊ- यूथ लीडर ईस्माइल तँवर ने बताया कि वार्ड न.4,5 व 8 के लोगों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है क्योंकि करीब चालीस साल बाद उन्हें बस्ती के बीचों-बीच जमा हो रहे गंदे पानी जो कि अब बड़े तालाब का रूप ले चुका है, के समाधान होने का काम शुरू हुआ । बस्ती के बीचों-बीच स्थित इस गैनानी के चारों और मंदिर, मस्जिद ,आश्रम जैसे धार्मिक स्थल और स्कूल भी स्थित है जिस पर हमेशा इस पानी की वजह से खतरा मंडराता रहता है । बिसाऊ के लोग लंबे समय से इस पानी की निकासी की मांग कर रहे थे क्योंकि पानी जमा होने से आस पास की जमीन दलदल में तब्दील हो चुकी है और दो नौजवानों की इसमें डुबकर मौत भी हो चुकी है , सैंकड़ों की संख्या में पशू इसमें समा चुके हैं ,बारिश के मौसम में कई आस पास के मकान भी गिर चुके हैं । बिसाऊ के यूथ लीडर इस्माईल तंवर ने करीब तीन वर्षों से ये मांग हर स्तर पर पहुंचाई और बिसाऊ पालिकाध्यक्ष ने अपने कार्यकाल की शुरुआत मे ही वादा किया था की वो अपने कार्यकाल में ही इस समस्या का समाधान जरूर करवाएंगे । राजस्थान सरकार के तत्कालीन चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ के नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में चैयरमेन खत्री ने उन्हें इस समस्या से अवगत करवाया तो मंत्री महोदय ने उन्हें आश्वस्त किया की इस कार्य के लिए उन्हें धन की कमी नहीं आने दी जाएगी । तीन वर्षों में कार्ययोजना बनाई गई, सभी स्थिति पर विचार किया गया, बजट पास करवाया गया और अंततः आज कार्य का शुभारंभ बिसाऊ पालिकाध्यक्ष के हाथों हुआ और जे सी बी से पास में ही चैंबर बनाकर इस पानी को नालों के माध्यम से नगर के बाहर निकाले जाने के काम की शुरुआत हुई । इस मौके पर यूथ लीडर इस्माईल तंवर के नेतृत्व में चैयरमेन खत्री का माल्यार्पण कर आभार व्यक्त किया । इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।