Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अंबेडकर मिशन की कार्यकारिणी हुई भंग, नई कार्यकारिणी का गठन 3 जुन को होगा

खबर - हर्ष स्वामी 

खेतड़ी नगर -केसीसी के अंबेडकर पार्क में शुक्रवार देर शाम को अंबेडकर मिशन सोसायटी के तत्वाधान में अनुसुचित जाती जन जाति की बैठक टेकचंद भाटिया की अध्यक्षता में हुई। मुख्य वक्ता केआर बैरवा, हरनाथसिंह मीणा, जीआर मीणा, मुन्नालाल जैदिया, एसएन गर्वा, मनोज मीणा, बनवारीलाल मीणा, घीसाराम पंवार, घीसाराम सांखला व चुन्नीलाल मीणा ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अनुसुचित जाति जन जाति के लोगों को एक जुट होना होगा। उन्होंने कहा कि संगठित रहोगे तो समाज का विकास होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे टेकचंद भाटिया ने सर्व सम्मति से अंबेडकर मिशन सोसायटी की कार्यकारिणी को भंग करते हुए नई कार्यकारीणि का गठन छह जुन को करने का निर्णय लिया। चुनाव अधिकारी केआर बैरवा व हरनाथ मीणा के सानिध्य में करवाने का निर्णय लिया। संचालन घीसाराम पंवार ने किया। इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद थे।