खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी। उपखंड के जसपुरा पुर ग्राम में 10 दिवसीय विशाल निशुल्क आयुर्वेदिक शल्य चिकित्सा अर्श भगंदर एवं अन्य जटिल बीमारियों के इलाज हेतु कैंप का आयोजन 13 मई को किया जाएगा। कैंप के संयोजक भामाशाह रामेश्वर लाल केजरीवाल हाल निवासी मुंबई ने जानकारी दी कि श्री दुलीचंद केजरीवाल की स्मृति में संत श्री रसिक मोहनदास जी मानव जन सेवा समिति सूरतगढ़ के तत्वाधान में 10 दिवसीय विशाल निशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन 13 मई को किया जाएगा जिसमें शुष्कार्श, रक्तार्श, खूनी बादी, बवासीर ,भगंदर, नाड़ी वरण , गुदपरिकर्तिका ,मस्क का आयुर्वेदिक की क्षारसूत्र पद्धति से बिना कांटे ऑपरेशन किया जाएगा। कैंप 13 मई से 22 मई तक श्री दादू द्वारा स्थल कानड़ दास मंदिर जसरापुर में प्रातः 9:00 बजे से 5:00 बजे तक लगाया जाएगा।