Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भाजपा नेता इंजीनियर महावीर सिंह शेखावत का जलाया पोस्टर

नवलगढ़ - देवा की ढाणी ग्राम पंचायत का नाम क्या बदला की विरोध फुट पड़ा , जाट समाज की बैठक भी हुई थी जिसमे आंदोलन तक की बात कही। जाट समाज की बैठक में  सुरेश चौधरी , तारा पूनिया,बीरबल गोदारा,प्रधान गजाधर ढाका ,जाट समाज के अध्यक्ष महावीर भामू,महिला अध्यक्ष सुबीता सीगड़ सहित सभी समाज के लोगो ने  इस बात का विरोध किया की नाम बदलना नहीं चाहिए।  ये बात होने के तीसरे दिन भाजपा नेता इंजिनियर महावीर सिंह शेखावत ने राजसमाचार में स्वीकार किया की ढेवा की ढाणी ग्राम पंचायत का नाम बदलकर गिरधरपुरा शाहपुरा का नाम रखवाने में उन्होंने साथ दिया था।    लेकिन  आज कुछ लोगो ने इंजिनियर महावीर सिंह का पोस्टर जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया।