फोटो कैप्शन: पॉलिथिन बंद करने की कार्यवाही की मांग को लेकर महापौर से वार्ता करते भाजपा नेता |
बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)। जहाँ एक ओर नगर निगम कचरा उठवाने के लिए दोगुना टैक्स वसूलने की तैयारी कर रहा है। वहीं दूसरी ओर कचरे में मौजूद टनों वजनी पॉलीथिन के प्रबंधन में वह जीरो नजर आ रहा है। शहर में रोजाना करीब दो क्विंटल पॉलीथिन उपयोग कर कचरे में फेंकी जा रही है। ये पॉलीथिन 40 माइक्रोन से कम मोटाई वाली होने के कारण मवेशियों, उपजाऊ जमीन व भूगर्भ जल स्तर को प्रभावित करने का काम कर रही है। कुछ इस प्रकार के तेवर आज भाजपा नेता जे पी व्यास ने महापौर नारायण चौपड़ा का घेराव करते हुए दिखाए। उन्होनें महापौर को कहा कि पॉलीथिन शहर में खप रही है। इतनी बड़ी मात्रा में पॉलीथिन कचरा निकलना सीधे तौर पर पर्यावरण को प्रभावित कर रहा है। इसके बाद भी आमजन से लेकर निगम प्रशासनिक तंत्र ने इसकी रोकथाम के लिए आगे नहीं आ रहा है। घेराव करने वालों में पार्षद लक्ष्मण व्यास,राजा सेवग सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
दिखावे की कार्रवाइ
व्यास ने खरी खरी सुनाते हुए कहा कि अमानक पॉलीथिन के उपयोग व बिक्री करने वालों पर कार्रवाई करने का जिम्मा नगर निगम का है। लेकिन पीसीबी के नोटिस या एनजीटी के निर्देशों के बाद एक दो कार्रवाई कर शांत हो जाते हैं। यही वजह है कि शहर में धड़ल्ले से अमानक पॉलीथिन की बिक्री हो रही है।