Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

फोटो कैप्शन: बसपा रथयात्रा के पोस्टर का विमोचन करते जिलाध्यक्ष
बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)। बसपा की ओर से प्रदेश भर में निकाली जाने वाली डॉ बी आर  अम्बेडकर सामाजिक,आर्थिक व सत्ता प्राप्ति संकल्प रथ यात्रा 12 मई को बीकानेर में आयेगी।  जिसके पोस्टर का आज लोकार्पण किया गया। जिलाध्यक्ष अताउल्ली खांन ने बताया कि यह रथ  यात्रा 12 मई को सायं 4 बजे बीकानेर प्रवेश करेगी। जो नोखा रोड़ पर मुरलीधर मैदान से भीनासर  में प्रवेश करतेे हुए गोपेश्वर बस्ती,लक्ष्मीनाथ घाटी,पिजांरा चौक,शीलला गेट,हरोलाई हनुमान मंदिर  ,नत्थूसर गेट,पुष्करणा स्टेडियम,जस्सूसर गेट,पूगल फांटा,मुरलीधर व्यास नगर होते हुए नारायण  दास मंगलाव भवन में रूकेगी। यहां रात्रि विश्राम होगा। उन्होंने बताया कि रथयात्रा अगले दिन  सुबह मुरलीध्रर व्यास कॉलोनी से गजनेर रोड़ होते हुए भुट्टा चौराहा होते हुए भीमसेन चौराहे से  जामसर की ओर प्रस्थान करेगी। पोस्टर विमोचन अवसर पर बीकानेर पश्चिम से विधानसभा  प्रत्याशी नारायण हरि लेघा,रामनिवास विश्नोई सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।