Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बाइक की अनोखी शव यात्रा

खबर - प्रशांत गौड़ 
कांगे्रस  में अपनी ढपली और अपना राग 
-पायलट ने पानीपेंच पर पानी के लिए प्रदर्शन मेें हुए सम्मलित  
- पं .सुरेश मिश्रा ने बाइक की अनोखी शव यात्रा निकाली    
जयपुर। प्रदेश में कांग्रेस में इन दिनों नेताओं के अपने-अपने स्वर सुनाई दे रहे है। प्रदेश कांग्रेस के नेता एकजुटता के साथ कोई कार्यक्रम करने की बजाए अपने -अपने क्षेत्र में अलग- अलग कार्यक्रम कर रहे है यानि कांग्रेस में हर नेता अपनी ढपली अपना राग अलाप रहा है। जयपुर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रतापसिंह, मीडिया उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा, कांग्रेस नेता पं सुरेश मिश्रा, महासचिव ज्योति खण्डेलवाल जैसे बड़े नेताओं के अलग-अलग प्रदर्शन एक ही दिन में सामने आ रहे है। ऐसे में यह तो साबित हो रही है कि कांग्रेस में किसी भी कार्यक्रम को लेकर एकजुटता नहीं दिख रही है। कांग्रेस ने सोमवार को दो बड़े प्रदर्शन हुए। इसमें पहला प्रदर्शन पानीपेंच पर पानी को लेकर हुआ इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सचिन पायलट सम्मलित हुए और लोगों को पानी नहीं मिलने पर प्रदेश की भाजपा सरकार को जमकर आड़े हाथ लिया तो वार्ड 33 भांकरोटा में एक बार फिर पं. सुरेश मिश्रा ने अपने अनोखे अंदाज में बाइक की शव रैली निकालते हुए तेल की बढ़ी कीमतों को विरोध किया। वार्ड नं.-33 के लोगो ने तेजाजी का चौक से सुबह 10:00 बजे बैंड बाजा और राम धुनि के साथ मोटर साईकिल की शवयात्रा निकाली। कांग्रेस नेता पं. सुरेष मिश्रा ने कहा कि पैट्रोल-डीजल की रेट बढने से सभी गाडियां बेकार हो रही है इस लिए शवयात्रा निकालकर विरोध किया गया। जिसमें आगे की और रामधुनी हो रही थी। साथ ही एक कार्यकर्ता हांडी लेकर चल रहा था। इस अवसर पर राम नाम सत्य है और मोटर साईकिल पस्त है, खून पसीने की कमाई, पैट्रोल-डीजल में गवाई जैसे नारे लगाए।कांग्रेस ने अनूठे तरीके से सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की तो भाजपा ने इसको नौटंकी करार दिया। इस रैली में कांग्रेस नेता संजय बाफना, पार्षद मुकेष शर्मा,  कमल वाल्मिकी, मानसरोवर ब्लॉक अध्यक्ष मोहन सिंघानिया, महामंत्री विक्रम स्वामी, वार्ड अध्यक्ष गौत्तम मीणा, यूथ कांग्रेस के प्रदेष उपाध्यक्ष सुनिल सिंघानिया, एनएसयूआई के प्रदेष उपाध्यक्ष विजय मीणा सहित सैकड़ोंं कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।