खबर - जयंत खांखरा
उदयपुरवाटी।कस्बे के निकटवर्ती गांव बागोरा में परसावाली ढाणी में सेवानिवृत्त समाजसेवी मंगल चंद सैनी ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारंभ किया। इसी दौरान के युवा खिलाड़ियों ने मंगल चंद सैनी का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त मंगल चंद सैनी ने कहा है युवा खिलाड़ियों को खेल के माध्यम से खेलते हुए अपने गांव ढाणी अपने माता-पिता का नाम रोशन करें और खेलों के माध्यम से अपने भविष्य को संवारे. इस दौरान युवा खिलाड़ियों ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में महावीर प्रसाद सैनी, समद्र सिंह सैनी बडागांव, राजेश सैनी, रामलाल सैनी, पन्नालाल सैनी, जगदीश प्रसाद सैनी, ऑफिस राम सैनी सुनील सैनी इन्दराज सैनी महेंद्र सैनी खेताराम सैनी अनिल सैनी रवि सैनी सहित अनेक युवक खिलाड़ी मौजूद थे।