Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कार ने मारी बाइक सवार को टक्कर

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -एक बाइक सवार को मारूती कार ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जानकारी के अनुसार संदीप पुत्र जगदीश प्रसाद जांगिड़ निवासी बाडलवास बाडलवास से पपुराना की तरफ आ रहा था तो सामने से आ रही मारूती कार ने टक्कर मार दी जिससे संदीप घायल हो गया जिस की सूचना ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को दी तो पायलट महेश लगरी, ई एम टी कैलाश ने खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल में लाकर भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने घायल संदीप का इलाज किया।