खबर - हर्ष स्वामी
सिंघाना. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा जारी किए गए विज्ञान वर्ग व वाणिज्य वर्ग के परिक्षा परिणाम में क्षेत्र की स्कूलों के होनहारों ने बेहतर परिणाम देकर परचम फहराया है। कस्बे की न्यू ईडन स्कूल की छात्रा भारती मीणा व कैंब्रिज स्कूल के छात्र राजेश कुमार ने विज्ञान वर्ग में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करने का गौरव हासिल किया वहीं विश्व भारती स्कूल के छात्र दुष्यंत जांगिड़ ने 91.60 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल व परिजनों का नाम रोशन किया। डुमौली खुर्द के श्री कृष्णा स्कूल केछात्र कुशल अवाना व पवन दौराता ने 93.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए तो चेतक पब्लिक स्कूल के छात्र उमेश सैनी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए बाबा हनुमानदास स्कूल भैसावता खुर्द के छात्र हुकमाराम ने 88.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रतिभा दिखाई।
सिंघाना. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा जारी किए गए विज्ञान वर्ग व वाणिज्य वर्ग के परिक्षा परिणाम में क्षेत्र की स्कूलों के होनहारों ने बेहतर परिणाम देकर परचम फहराया है। कस्बे की न्यू ईडन स्कूल की छात्रा भारती मीणा व कैंब्रिज स्कूल के छात्र राजेश कुमार ने विज्ञान वर्ग में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करने का गौरव हासिल किया वहीं विश्व भारती स्कूल के छात्र दुष्यंत जांगिड़ ने 91.60 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल व परिजनों का नाम रोशन किया। डुमौली खुर्द के श्री कृष्णा स्कूल केछात्र कुशल अवाना व पवन दौराता ने 93.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए तो चेतक पब्लिक स्कूल के छात्र उमेश सैनी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए बाबा हनुमानदास स्कूल भैसावता खुर्द के छात्र हुकमाराम ने 88.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रतिभा दिखाई।