खबर - मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर. पानी की टंकी के पास स्थित दरगाह हजरत गुलामनबी शाह का सालाना उर्स मुबारक शुक्रवार को पूरी अकीदत के साथ मनाया गया। शुक्रवार सुबह कुरआनखानी, असर की नमाज के बाद फातेहाखानी और मगरीब की नमाज के बाद लंगर लगाया गया। फातेहाखानी में विभिन्न पकवानों पर नियाज लगाकर जायरीनों को तबर्रूक तकसीम किया गया। तबर्रूक के बाद जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मुस्तफा आलम के द्वारा देश में अमनों-चैन की दुआ की गई। इस अवसर पर आमीन मनियार, ताज मोहम्मद नाई, सोनू पठान, याकूब काजी, नवाब शेख, नौशाद बैग, अकबर भाटी, शब्बीर कुरैशी, यासीन लिलगर, मोहम्मद अली काजी, रशीद कुरैशी व फारूक लुहार सहित काफी तादाद में अकीदतमंद मौजूद थे।