Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चैन तोडने वाली महिला गिरफ्तार

खबर - मनोज मिश्रा 
महिला के ढाई माह कि एक बच्ची भी है

बिसाऊः-...बिसाऊ थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब दो बजे के आस पास  कमलेश  देवी पत्नि विरेन्द्र कुमार जाति जाट अपने ग्राम निराधनू जाने के लिए बाई पास से ब समे चढने लगे तब एक महिला कृष्णा देवी पत्नि सुरजपाल जाति बावरीया निवासी सिथल थाना गुडागोडजी का जिला झुझुनूं ने कमलेश  देवी कि चैन तोड ली मगर चैन जब खेचने लगी तब कमले  देवी को पतालगा तो तुरन्त चैन पर हाथ लगाया और पिछे खडी महिला के हाथ मे आधी चैन थी तब महिला को तुरन्त बसमे बैठे लोग पकड लिया  और पुलिस को सुचना देकर महिला को पुलिस के हवाले कर दिया पूरे मामले की जांच थानाधिकारी सोहनलाल कर रहे हे।