Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गणपति धाम में रविवार से चौके-छक्के

खबर - अरुण मूंड 
झुंझुनूं। बुडाना की जीवाराम की ढाणी स्थित गणपति धाम के खेल मैदान में रविवार से चौके-छक्कों की बरसात होगी। दरअसल यहां पर खाटू नरेश श्याम सेवा समिति की ओर से क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो रही है। जिसका शुभारंभ रविवार को ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष व जिप सदस्य दिनेश सुंडा करेंगे। आयोजन समिति के संयोजक नरेशकुमार सैनी ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की टीमें बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर अपना दम-खम दिखाएगी। प्रत्येक मैच १५-१५ ओवर का रखा गया है। वहीं फाइनल मुकाबला २०-२० ओवर का होगा। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता सामाजिक कार्यकर्ता स्व. प्रहलादराय-जानकीदेवी सैनी की याद में किया जा रहा है। जिसमें बतौर अतिथि उप जिला प्रमुख बनवारीलाल सैनी भी मौजूद रहेंगे। विजेता टीम को ११ हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इधर, कार्यक्रम की तैयारियों में बाबूलाल, प्रहलादसिंह, महावीरप्रसाद, राजेश, अमीलाल, परमेश्वरलाल, सोमदत्त, आकाश, रविंद्र, रामनिवास, रवि, आशीष, दीपक, इंद्राज, मनीष, उपेंद्रकुमार, संजयकुमार, नवीन, हितेश, अशोक, अरविंद, अंकित, प्रवीण, विकास, नितिन, आमोद व राजा आदि लगे हुए हैं।