Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चंवरा चौफुल्या में बिजली एईएन कार्यालय खुलवाने का मामला मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का फूंका पुतला

खबर - विकास कनवा 

उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के चंवरा चोफुल्या मे 6 दिन से किसान संघर्ष समिति व्यापार मंडल के धरने वह कार्मिक आमरण अनशन पर बैठे लोगों को गुस्सा फूट पड़ा लगातार चल रहे धरने के बाद धरने पर बैठे गुस्साए लोगों ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का पुतला फूंक दिया। आधे घंटे तक वसुंधरा के खिलाफ नारेबाजी की उसके बाद चंवरा चौफुल्या मोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। महिला भी भारी संख्या में मौजूद रहे। मेन सेना के राष्ट्रीय प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा, सूबेदार मेजर बनवारी लाल सैनी, चौथराम,मदन लाल मेघवाल ,मालीराम सैनी, महावीर प्रसाद, जेपी महरानीरियां, नाथूराम सैनी ,मूलचन्द खरीटा,विद्याधर गिल ,प्रेम प्रकाश सैनी ,एडवोकेट मोतीलाल सैनी, सहित अनेक लोग मौजूद थे