खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -उपखंड के जसपुरा पुर ग्राम में शनिवार रात्रि को चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया रविवार को पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा ने मौके पर ही स्पेशल टीम बुलवाकर साक्ष्य जुटाए । जसरापुर बसस्टेण्ड स्थित एक कपड़े की दुकान में शनिवार की रात्रि में अज्ञात चोर दुकान के किवाड़ तोड़ कर उसमे रखा कपड़ा व नगदी पार कर ले गए। दुकान मालिक मदनलाल जांगिड़ ने बताया कि उसकी बसस्टेण्ड जसरापुर में कपड़े की दुकान है शनिवार की रात्रि में ताला बंद करके गया था रविवार को सुबह पड़ौसियो ने सूचना दी कि दुकान का दरवाजा टूटा पड़ा है। दुकान पर जाकर देखा तो पता चला कि रात्रि में अज्ञात चोर दुकान के किवाड़ तोड़ कर दुकान में रखे पैन्ट-शर्ट के थान,पैन्ट-शर्ट के पीस,राजपूती कपड़ो के थान,कुर्ता-पायजामा के कपड़े के थान,साडिय़ा,ओढनी,ब्लाऊज पीस लगभग साढे तीन लाख रुपए के कपड़े तथा दुकान का गल्ला जिसमे लगभग 11 सौ रुपए थे उठा ले गए। इस सम्बन्ध में थानाधिकारी खेतड़ी नगर धर्मेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि रात्रि में अज्ञात चोरो ने जसरापुर के मदनलाल जांगिड़ की दुकान से कपड़ा चोरी कर ले गए। इस सम्बन्ध में थाने में जसरापुर निवासी मदनलाल जांगिड़ की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरो के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है। सूचना पर मै स्वयं टीम के साथ घटना स्थल पर गया था तथा झुन्झुनू से एफएसएल टीम को बुलवा कर मौके के साक्ष्य एकत्र किए गए। इस सम्बन्ध में जांच की जा रही है।