Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई राजीव गांधी की पुण्यतिथि

खबर -जयंत खांखरा 
खेतड़ी -कस्बे के राजकीय अजीत अस्पताल के पास कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता ईश्वर पांडे, प्रेम प्रकाश गुर्जर ,निकेश पारीक, सरवण दत्त नारनोलिया ,चुन्नी लाल चनेजा पंकज शास्त्री ,बलवीर मीणा के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई इस उपलक्ष पर पार्षद पंकज शास्त्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजीव गांधी ही कंप्यूटर क्रांति के जनक है । ईश्वर पांडे ने संबोधित करते हुए कहा कि 18 वर्ष की आयु में मताधिकार का प्रयोग करने का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को ही जाता है सरवण दत्त नारनोलिया ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी को जाति मतभेद भुलाकर एकजुट होकर इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराना है। कार्यकर्ता यदि कंधे से कंधा मिलाकर एक साथ एकजुट होकर काम करेंगे तो निश्चित ही प्रदेश में कांग्रेस के सरकार बनेगी।  इस मौके पर प्रभु दयाल कुमावत , दिनेश गुप्ता, अभिमन्यु पराशर ,फुलचंद मीणा ,रोहिताश मीणा, रवि सोनी, सुभाष शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।