खबर - सुरेंद्र डैला
बुहाना -स्वतंत्रता सेनानी की याद में बनवाया कमरे का निर्माण बुहाना उपखंड के पथाना गांव में स्वतंत्रता सेनानी श्यो चंद की याद में उसकी पत्नी सरस्वती देवी ने सरकारी स्कूल के अंदर कमरे का निर्माण करवाया कमरे का निर्माण करवाने के अंदर चार लाख की लागत से कमरे का निर्माण कार्य पूर्ण करवाया गया जिसका उद्घाटन सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार ने किया सरवन कुमार ने कहा कि हमारा झुंझुनू जिला तो शहीदों के नाम पर ही प्रसिद्ध है यहां पर हर गांव में शहीदों की मूर्तियां शहीदों की याद में धर्मशालाएं शहीदों की याद में कमरे का निर्माण करवाए जा रहे हैं हम इन मां के लाडले को प्रणाम करते हैं देश को बचाने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया विधायक सरवन कुमार ने कहा कि पभाना गांव एक अपनी पहचान बनाकर बसा हुआ गाव है जिसके अंदर अगले कार्यकाल में कांग्रेस की सरकार आएगी और पभाना गांव को एक आदर्श गांव बनाया जाएगा